रूद्रपुर। उत्तराखंड के रूद्रपुर में बुधवार को एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रूद्रपुर के डीआर सिंह पैराडाइज माउंटेसरी स्कूल में बतौर किरायेदार रह रहे राकेश ने अपनी पत्नी मीरा की हत्या कर दिये जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मीरा को अचेतावस्था में पड़ा पाया।
महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हत्या का खुलासा हो पायेगा। मृतका के परिजनों की ओर से उसके पति राकेश पर हत्या का शक जाहिर किया गया है। पुलिस को इस मामले में तहरीर नहीं मिल पायी है , जिसके कारण अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है।