हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/ऋषिकेश। उत्तराखंड के देहरादून जिले के ऋषिकेश स्थित पशुलोक गंगा बैराज से राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) टीम ने एक अज्ञात शव बरामद किया है। एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि पुलिस चौकी, बैराज ऋषिकेश से सूचना मिली कि पशु लोक बैराज के पास गंगा नदी में एक शव दिखाई दे रहा है। इस पर एसडीआरएफ, पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। जहां से कुशल रेस्क्यूरर आरक्षी किशोर कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद उक्त अज्ञात शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि शव एक पुरुष का है, जो 08 से 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। अज्ञात शव की शिनाख्त की कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें