हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/अल्मोड़ा। अभी-अभी एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग में पड़ने वाले आरतोला के पास एक कार खाई में जली हुई मिली। साथ ही कार पास दो आग से झुलसे हुए मिले। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की गम्भीर हालत में अल्मोड़ा चिकित्सालय ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा विकासखंड के धौलादेवी अंतर्गत अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ मार्ग में आरतोला प्लांट के पास पटोरिया फार्म के पास एक आल्टो जली हुई सुबह 04 बजे खाई में गिरी मिली। बताया जा रहा है कि मार्निंग वॉक को निकले कुछ लोगों की नजर इस कार पर पड़ी। तो देखा कि कार के पास दो लोग झुलसी हुए मिले। जिसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची राजस्व पुलिस ने कार व दो युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया। साथ ही आग से झुलसे हुए युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से अल्मोड़ा चिकित्सालय पहुचाया गया। इधर राजस्व पुलिस क्षेत्र से पटवारी तनुज जोशी, सुरेश अंडोला, चमन कुमार और मनोज गरजोला ने मौके पर पहुंच वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
वही राजस्व पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति का शव बुरी तरह जली अवस्था में मिला, जबकि दूसरा भी मरणासन्न हालत में पाया गया। कार इस कदर जल चुकी है कि कुछ भी खास पता नहीं लग पा रहा है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है।
उधर थानाध्यक्ष दनिया गोविंद सिंह मेहता से मिली जानकारी के अनुसार आज 29 अक्टूबर को पटवारी द्वारा दी गई सूचना में राजस्व क्षेत्र आरतोला जोकि गरुड़ा बांज के पास स्थित है। रोड से 10-12 फीट नीचे पेड़ पर अटकी हुई एक कार ऑल्टो सफेद रंग UK-04-4113 पूरी तरह झुलसी हुई मिली। जिसमें एक व्यक्ति ड्राइवर सीट व बगल वाली सीट के मध्य पूर्ण रूप से जला हुआ मिला तथा एक व्यक्ति कार से बाहर नीचे घायल अवस्था में मिला जिसे उपचार हेतु अल्मोड़ा भेज दिया गया है। दोनों ही व्यक्तियों की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। राजस्व पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें