हल्द्वानी। उत्तराखंड शासन के परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी ने शनिवार को संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में काठगोदाम में बनने वाले बस अड्डे को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें परिवहन सचिव ने संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। बैठक के पश्चात परिवहन सचिव ने संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी के साथ आरटीओ निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान परिवहन सचिव ने आरटीओ परिसर में हो रहे कार्यो समते सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। साथ ही आरटीओ कार्यलय को आधुनिक तरीके से बनाए जाने का विस्तृत प्लान बनाने की निर्देश दिए तथा ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के प्लान पर भी चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान परिवहन निगम जीएम तकनीकी दीपक जैन, आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी, आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर, एआरटीओ प्रशासन विमल पाण्डे, प्रवर्तन रश्मि भट्ट, परिवहन निगम अधिकारी एवं निर्माण एजेन्सी के अधिकारी के साथ आर्किटेक्ट रचित पांडेय उपस्थित थे।