
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र में नया गांव-गड़प्पू रोड पर शव मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है, तथा मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार नया गांव-गड़प्पू रोड पर काम कर रहे लोगों ने रविवार को सुबह के समय शव मिलने की सूचना दी। जिसपर मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लिए और अग्रिम कार्यवाही शुरू की। उन्होंने बताया कि मृतक जनपद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर का रहने वाला है, जिसका नाम दयाल सिंह उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष है।

