देहरादून। शहरी विकास अनुभाग -01, उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय आदेश सं0-859/ TV/ (1)/2022–01 (14) 2021 टी०सी० दिनांक 18 सितम्बर, 2022 द्वारा कार्यालय आदेश सं0-785 से 858 दिनांक 17.09.2022 के माध्यम से निर्गत पालिका केन्द्रीयित सेवा के 74 कार्मिकों के स्थानान्तरण आदेशों को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया था तथा यह भी आदेशित किया गया था कि उक्त आदेशों से आच्छादित कार्मिक अपने पूर्व तैनाती स्थल पर यथावत् बने रहेंगे।
शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त जनहित एवं कार्यहित में कार्यालय आदेश सं0-859 दिनांक 18 सितम्बर, 2022 द्वारा निर्गत स्थगन आदेश निम्न कार्मिकों के लिए निरस्त करते हुए उन्हें तालिका के कमांक 4 पर अंकित स्थान पर तैनात किया जाता है। शेष कार्मिकों के स्थानान्तरण पर स्थगन आदेश अग्रिम आदेशों तक यथावत रहेगा।