हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/ रामनगर। वन्य जीवों की ऐशगाह कहे जाने वाला कार्बेट पार्क 15 जून बुधवार से पर्यटकों के लिये रात्रि विश्राम के लिये पूरी तरह से बंद हो जायेगा। मंगलवार रात्रि विश्राम का अंतिम दिन रहेगा। बरसाती सीजन व सुरक्षा कारणों के चलते कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के ढिकाला, बिजरानी, झिरना व ढेला जोन को 15 जून से पर्यटकों के ठहरने के लिये पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है। यहां पर्यटक रात्रि विश्राम नहीं कर सकेंगे। कार्बेट के वार्डन आरसी तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ढिकाला जोन में कल से रात्रि विश्राम के साथ पर्यटन गतिविधयां पूरी तरह से बंद रहेंगी। पर्यटक यहां अब पर्यटन सफारी का आनंद नहीं उठा सकेंगे।
अब पर्यटक बिजरानी, झिरना व ढेला जोन में दिन के भ्रमण कर सकेंगे और वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे। अब पर्यटकों को सीटीआर में रात्रि विश्राम के लिये 15 नवम्बर तक का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। आगामी 15 नवम्बर के बाद सीटीआर के सभी जोन पर्यटकों के लिये खोल दिये जायेंगे। इसी के साथ ही 30 जून से बिजरानी जोन भी दिन के भ्रमण के लिये बंद हो जायेगा। इसके बाद पर्यटकों के लिये झिरना व ढेला जोन ही खुला रहेगा। यहां बता दें कि कोरोना महामारी के बाद कार्बेट पार्क को पिछले साल 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिये खोल दिया गया था। लंबे समय तक बंद रहने के बाद इस सीजन में पर्यटकों की आवाजाही अच्छी रही।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें