संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के प्राचार्य ने टेबलेट वितरण सम्बन्धी सूचना जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री टेबलेट वितरण योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय में दिनाँक – 4 जनवरी, 2022 तक प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है, कि जिलाधिकारी नैनीताल की संस्तुति के आधार पर टेबलेट धनराशि प्राप्त करने हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को महाविद्यालय में नोटरी शपथपत्र (रूपये 10 का गैर न्यायिक) (Affidavit) दिनाँक 09.04.2022 तक जमा करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि शपथ पत्र का नमूना महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिन विद्यार्थियों के द्वारा शपथ पत्र दिया जायेगा केवल उन्हीं विद्यार्थियों को टेबलेट धनराशि हस्तान्तरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि अन्तिम तिथि तक सभी अर्ह छात्र-छात्राएं निर्धारित प्रारूप पर शपथपत्र जमा करना सुनिश्चित करें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें