
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में एक मंदिर से चोरी करते हुए चोर को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत का है। जहाँ जवाहर नगर स्थित ब्रहम कपलेश्वर मन्दिर के महंत ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत रात्रि गुरुवार को समय 8 बजे मंदिर में आरती करने के बाद अपने घर चला गया था।
उन्होंने बताया कि घर से वापस जब में मंदिर आया, तो मैंने देखा कि एक युवक मंदिर में चोरी कर रहा है। जिसे मैंने रंगेहाथों पकड़ा और चुराया हुआ सामान भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि जिसके बाद मैं मोहल्ले के रहने वाले लोगो के साथ चोर थाना बनभूलपुरा लेकर आया।

