
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में दिनदहाड़े एक स्कूली छात्र को चाकू मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नाबालिग़ को चिन्हित किया है। जिनको कल जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ० जगदीश चंद्र ने किया।
एसपी क्राइम ने बताया कि छात्र सक्षम को चाकू मारने वाले 3 नाबालिगों को चिन्हित किया गया था, जोकि लालकुआं के हल्दूचौड़ और बिन्दुखत्ता के रहने वाले है। दो गुटों के बीच मे हुआ विवाद मुख्य कारण था। उन्होंने बताया कि परिजनों ने भी लड़ाई और मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी थी। बताया कि विगत दिवस तीनपानी में किसी बैंकट हॉल लड़ाई हुई थी। जिसके बाद आज समझौता होना था, लेकिन छात्र के चाकू मार दिया गया था, जिसका इलाज चल रहा है।

आपको बताते हुए चले कि आज शुक्रवार को गुरुतेग बहादुर स्कूल के पास कक्षा 12 के छात्र सक्षम को अज्ञात ने युवकों ने चाकू से वार करने घायल कर दिया था। घायल को नैनीताल रोड स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जिसमें घायल की हालत गंभीर बनी हुई थी।
