हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में स्थित कुमाऊँ के प्रसिद्ध डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय में मरीज़ों से निजी डायग्नोस्टिक में जाँच करने के खेल का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि चिकित्सालय सुरक्षा कर्मियों ने एक निजी डायग्नोस्टिक का एक कर्मचारी पकड़ा हैं। जोकि चिकित्सालय में आए मरीज़ों को एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में ले जा रहा था।
वही सुरक्षा कर्मियों ने डायग्नोस्टिक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके उसे सख्त हिदायत दी गई कि आगे से वह चिकित्सालय परिसर में नही दिखाई देगा। जिसके बाद डायग्नोस्टिक कर्मचारी से माफीनामा लिखकर छोड़ दिया गया। सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य अरुण जोशी ने बताया कि आज सुरक्षा कर्मियों ने एक निजी डायग्नोस्टिक के कर्मचारी को मरीच को ले जाते हुए पकड़ा था, जिसे सख्ती हिदायत देकर छोड़ दिया गया।