संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में हुई अत्यधिक वर्षा से प्रदेश में आई आपदा से प्रदेश का पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, साथ ही प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन, रास्ते बंद इत्यादि हुए हैं।
वही उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इन दिनों ग्राउंड जीरो पर उतरकर जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, तथा आपदा पीड़ितों से भी मुलाकात कर रहे हैं।
इधर आपदा में हल्द्वानी व काठगोदाम को जोड़ने वाला गोला पुल का भी एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसका विगत दिवस केंद्र सरकार द्वारा गठित 7 सदस्यीय समिति ने स्थलीय निरीक्षण कर पुल पुनः निर्माण कार्य की समीक्षा की।
उधर आज 14 अक्टूबर रविवार को प्रदेश के मुख्या पुष्कर सिंह धामी ने भी गोला पुल के निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान सीएम धामी से साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावस, स्वामी यतीश्वरानन्द, पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊँ मंडल, कुमाऊँ कमिश्नर, जिलाधिकारी नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सहित जिले के समस्त अधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें