हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। अभी-अभी एक दुखद समाचार सामने आया है, जहां एक नेता के पुत्र का शव शहर के एक निजी होटल से बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के सुपुत्र सिकंदर कलेर का शव बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि विगत दिवस सिकंदर कलेर ने होटल में चेकिन किया था तथा वह आज दरवाजा नहीं खोल रहा था, जिसके चलते होटल कर्मचारियों के द्वारा दरवाजे को खोलकर देखा गया तो, सिकंदर कलेर मृत अवस्था में दिखाई दिए।
वही मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, तो सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची, जहां उन्होंने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
इधर इस संबंध में एसपी सिटी जूही मनराल ने बताया कि प्रथम दृष्टया इसका अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है, कि किस वजह से इस युवक की मौत हुई है। ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद उसकी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
उन्होंने बताया कि जानकारी जुटाने के लिए होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही होटल कर्मचारियों से भी बातचीत की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें