संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ एक तेज रफ्तार कार ने एक पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। वही मौके से कार चालक फरार हो गया। इधर गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार से लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां अगले ही दिन उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार संगम बैंक्वेट हॉल के सामने नवाबी रोड पर रहने वाले भुवन चंद्र कांडपाल पुत्र स्व. गोपाल दत्त कांडपाल यहां पर कांडपाल कैफे चलाते थे। बताया जा रहा है कि बीती 11 फरवरी की रात भुवन घर से पैदल टहलने के लिए निकले थे। वह घर से कुछ ही दूर पहुंचे थे, कि तभी पीछे से आई तेज रफ्तार आल्टो कार संख्या डीएल 9 सीएम-7281 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने वाला चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। वही स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान अगले दिन उनकी मौत हो गई। अब इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बसंत की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें