संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुखद समाचार सामने आया है जहाँ एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। यह देख परिजनों द्वारा युवक को सुशील तिवारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया है।
टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर रोड जीतपुर नेगी निवासी 36 वर्षीय दिनेश कश्यप पुत्र श्री कृष्ण कश्यप ने विगत रात्रि पति-पत्नी के झगड़े के चलते अपने घर के अंदर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस दौरान परिवार के सभी लोग पड़ोस में चल रहे जागरण में व्यस्त थे, परिवार के लोगों ने घर आकर जब दिनेश को लटका हुआ देखा तो उसे तुरंत सुशील तिवारी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीपी नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर बताया जा रहा है कि युवक शाम को शराब के नशे में था, अज्ञात कारणों के चलते उसने कमरे में जाकर फाँसी लगा ली। युवक के तीन बच्चे है तथा युवक मकान ठेकेदारी का काम करता है। युवक की मौत के पश्चात घर में कोहराम मच गया। कुछ साल पहले ही उसने यूपी से आकर यहां मकान बनाया था।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें