
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी की वर्कशॉप लाइन के पास बहने वाली बरसाती नहर में सुबह के समय उबाल आने से नहर का पानी आस पास के क्षेत्र में फैल गया, जैसा कि आप समाचार के साथ लगे फोटो में देख सकते हैं बता दें कि नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत वर्कशॉप लाईन के पास बहने वाली बरसाती नहर का पानी आज गुरुवार को ओवरफ्लो होने के चलते सड़क पर आ गया और बरसाती नहर से होते हुए केमू बस स्टैंड तक पानी फैल गया। जनता का आरोप है कि नहर की साफ सफाई ना होने के चलते नहर का पानी सड़क पर आ गया है।

पानी के सड़क पर आ जाने से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ता, क्योंकि अक्सर लोग उसी समय अपने काम पर जाते हैं, जिस समय सड़क पर पानी आ गया। वही पानी आने के चलते स्कूली बच्चों को परेशानी का सामान करना पड़ा। इधर नगर निगम हल्द्वानी- काठगोदाम सफाई निरीक्षक अमोल असवाल का कहना है कि नहर पर सिचाई विभाग ने जाल बिछ दिए हैं। तथा किसी के द्वारा लोपिंग की गई, तो उसका कूड़ा नहर में चला गया, जिससे कीनहर चौक हो गई और नहर में उबाल आ गया। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचकर नहर की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया।

