

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव जगदीप नेगी ने आज गुरुवार को चौकी मंगल पड़ाव क्षेत्र अंतर्गत अवैध कच्ची शराब व तस्करों की धरपकड़ हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया।


सूत्रों के अनुसार चौकी प्रभारी जगदीप सिंह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ रोडवेज बस स्टैंड के पास चैकिंग पर थे, की एक ऑटो संख्या यूके 04 1702 का चालक पुलिस को देखे ऑटो को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। तभी पुलिस ने ऑटो चालक को रोक कर ऑटो की तलाशी ली, तो ऑटो से लगभग 10 अवैध शराब की पेटी बरामद हुई। तथा ऑटो चालक को गिरफ्तार किया। टीम में पुलिस कांस्टेबल कमलेश नौला, कॉन्स्टेबल भोपाल शामिल रहें।

