हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था के दौरान अभियुक्ता रोशन उम्र 55 वर्ष पत्नी स्व0 मौ0 याकूब निवासी गफूर बस्ती वार्ड नं0 24 हल्द्वानी को 103 अदद इन्जेक्शन ब्यूप्रेनोर्फिन इन्जेक्शन आईपी व 56 अदद इन्जेक्शन फेनिरामाइन MALEATE इन्जेक्शन कुल 159 अदद इन्जैक्शन व 25850 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
वही अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओ के तहत मामला एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, महिला उप निरीक्षक सुनीता कुँवर, कॉन्स्टेबल मुन्ना सिह, कॉन्स्टेबल अमनदीप सिंह, महिला कांस्टेबल पुनीता पाठक शामिल थे।