संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहां नैनीताल रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में एक मरीज़ ने खिड़की से कूदकर अपनी जान लेने की कोशिश की है। वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मरीज को सकुशल रेस्क्यू कर बचाया। मिली जानकारी के अनुसार रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती दमुआढुंगा काठगोदाम निवासी राजेश आर्य पिछले काफी समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था। मरीज़ राजेश आज चिकित्सालय से डिस्चार्ज होने वाला था, लेकिन मानसिक संतुलन खराब होने के कारण राजेश ने आज आईसीयू वार्ड के कमरे का शीशा तोड़कर खिड़की से आत्मदाह करने की कोशिश की।
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली हल्द्वानी पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने राजेश को सकुशल रेस्क्यू करने के लिए कोशिश की, जिसमें राजेश के द्वारा कुछ दमकल कर्मियों को घायल भी कर दिया गया, लेकिन दमकल विभाग ने मरीज राजेश को सकुशल खिड़की से नीचे उतारा। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश बोहरा, चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल, उप निरीक्षक रविंद्र राणा, कॉन्स्टेबल प्रकाश बढ़ाल, कांस्टेबल विजय राणा, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, लीड फायरमैन प्रकाश चंद कांडपाल, लीड फायरमैन राजेंद्र नाथ, चालक फायरमैन गणेश सिंह, फायरमैन त्रिलोक सिंह, फायरमैन प्रेम प्रकाश शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें