हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/अल्मोड़ा। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहां चौखुटिया की रामगंगा नदी में डूबने से हल्द्वानी के एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक यहां अपने दोस्त के साथ आया था। घटना आज सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। मृतक का परिवार अभी हल्द्वानी में रहता है।
थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ मंहत से मिली जानकारी अनुसार मृतक पारस अधिकारी उम्र 22 वर्ष पुत्र लाल सिंह हाल निवास कुसुमखेड़ा हल्द्वानी विगत सोमवार की शाम रिठाचौड़ा निवासी अपने दोस्त योगेश जोशी के साथ यहां आया था। वहां आज सुबह दोनों दोस्त सहित तीन लोग अगनेरी मंदिर रामगंगा नदी के पास नहाने गए। इस बीच पारस डूब गया।
बताया जा रहा है कि उसके दोस्त ने उसको बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह उसको नहीं बचा पाया। बाद में लोगों ने उसके शव को निकाला। वही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है। बताया जाता है मृतक के पिता हल्द्वानी में ऑटो चलाते हैं। मृतक मूल रूप से रानीखेत का रहने वाला बताया जा रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें