हल्द्वानी। कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत एमबीपीजी कॉलेज के पास दो बाइकों में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस देर रात कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के पास बाइक बुलट संख्या यूपी 24 एच 4312 व बाइक सपेलेंडर संख्या यूके 04 एएच 1148 में भिड़ंत हो गई थी।
जिसमें एक युवक विनीत आर्य (17) पुत्र करन आर्य निवासी राजपुरा हल्द्वानी की मृत्यु हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं, तथा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।