संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत विगत दिनों अज्ञात चोरों द्वारा बन्द घरों के ताले तोड़कर घर के अन्दर रखे जेवरात की चोरी कर ली गयी। जिसकी बालम सिंह धौनी, ऋतु सिंह, आनंद सिंह बिष्ट ने थाना मुखानी पुलिस को लिखित तहरीर दी गई, जिसके आधार पर थाना मुखानी पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचक नियुक्त किये गये। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उपरोक चोरियों के अनावरण हेतु घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करवाकर घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों की जानकारी / तलाम हेतु जनपद स्तर से विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें दिनांक 27 मार्च 2022 को पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त चोरियों में संलिप्त मौ0एहसान पुत्र मो0उस्मान निवासी मोहल्ला आजाद नगर तम्बौरबास जनपद सीतापुर (उ0प्र0) व आसिम पुत्र कादिर निवासी ग्राम भदेवा थाना थानगांव जिला सीतापुर (उ0प्र0) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त घरों से चोरी किये गये जेवरात आदि सामान बरामद किये गये तथा उपरोक्त घटना में संलिप्त दो अन्य अभियुक्त रियाज पुत्र वकील व आमिर पुत्र अज्ञात बादस्तूर फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष मुखानी, उ0नि0 दीपक सिंह बिष्ट द्वारा थाना स्तर से पुलिस टीम गठित गठित की गयी।
आपको बता दें कि विगत 29 अप्रैल 2022 को थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी रियाज पुत्र वकील निवासी मोहल्ला हिदायतनगर थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी जिला लखीमपुर खीरी (उ0प्र0) उम्र 22 वर्ष को चोरी किए गये माल क्रमशः एक मांग टीका व एक काली दानेदार चेन पीली धातु व तीन चेन पीली धातु तथा 1000 रु0 के साथ समय करीब 18.30 बजे पंचायतघर तिराहा के पास रुद्रपुर रोड से गिरफ्तार कर मुकदमों का सफल अनावरण किया गया। आरोपी रियाज उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसका पूर्व आपराधिक इतिहास है। आरोपीV से पूछताछ में जानकारी हुई है कि अभियुक्त के विरुद्ध उत्तर प्रदेश में 06 से अधिक चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं तथा पूर्व में चोरी की घटना को अंजाम देते समय उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में अभियुक्त के बांये पैर की जांग पर गोली लगी है जिस कारण वह कुल लंगड़ाकर चलता है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी उप निरीक्षक दीपक सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक भोपाल राम पोरी, उपनिरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, कांस्टेबल चंदन सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल विरेंद्र चौहान शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें