हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहां शहर के प्रसिद्ध स्कूल की एक बस स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चो को छोड़ने उनके घर पर आई थी, कि इस दौरान बस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। वही बच्चों को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के प्रसिद्ध निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की बस आज 4 जुलाई सोमवार को दोपहर के समय बच्चो की स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चो को छोड़ने के लिए बनभूलपुरा लाइन न0 17 स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा के पास आई थी, की इस दौरान स्कूल की बस के इंजन के बराबर में लगी तारो में अज्ञात कारणों के चलते हुए आग लगी गई, जिससे बस में बैठे बच्चे काफी घबरा गए, लेकिन बच्चो को समय रहते बस से निकाल लिया गया।
वही अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल वाले बस की फीस तो समय पर लेते हैं, लेकिन बच्चो की सुरक्षित का खास खयाल नही रखते हैं। उन्होंने कहा कि बस की फिटनेस वर्ष 2020 में समाप्त हो चुकी है, जिसके बाद भी स्कूल प्रशासन द्वारा बस की फिटनेस नही कराई गई है। जिसपर हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ के द्वारा एम परिवहन एप में बस की फिटनेस के बारे में जानकारी ली तो अभिभावकों का आरोप सत्य साबित हुआ, कि बस की फिटनेस वर्ष 2020 में समाप्त हो चुका हैं। इधर बस ड्राइवर हरीश के द्वारा बताया गया कि इंजन के बराबर में वायरिंग जल जाने के कारण धुआ निकल रहा था, उस समय गाड़ी से बच्चे उतर रहे थे, मेरे द्वारा गाड़ी बंद कर दी गई और सब बच्चों को सकुशल गाड़ी से उतारा गया, जिसमे कोई भी जनहानि या नुकसान नहीं हुआ।
इस संबंध हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ ने जब आरटीओ इंफोरसेज़ नन्द किशोर से जानकारी चाही तो उनके द्वारा कहा गया कि इस संबंध में आपके द्वारा ही मुझे बताया गया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई हादसा हुआ है, तो उसकी जाँच कर जो जाँच में दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।