
हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहां एक नवविवाहित युवती ने अज्ञात कारणों के चलते ज़हर खा लिया। जिससे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जहाँ युवती का इलाज चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक नवविवाहित युवती रानी उम्र लगभग 18 वर्ष पत्नी राकेश निवासी वासुदेवपुरम हल्द्वानी ने अज्ञात कारणों के चलते ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, जिसके बाद युवती की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने उसे डॉ0 सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जहाँ युवती का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवती की लगभग डेढ़ माह पूर्व ही शादी हुई हैं। वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पहुँची पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
