संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहां नैनीताल पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत रात्रि बेलबाबा चेक पोस्ट के पास कोतवाली हल्द्वानी उप निरीक्षक संजीत राठौर द्वारा आशकीन खान पुत्र स्व० मोहम्मद रजा खान निवासी ग्राम गैरकरम खां नालापार आँवला जिला बरेली उ०प्र० हाल किरायेदार अहमद अली के मकान ग्राम विरनारत नगर राधास्वामी सत्संग भवन के पास थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के पास से 224.7 ग्राम स्मैक बरामद की।
तो वही अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस एक्ट बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। साथ ही अभियुक्त की मोटर साईकिल नंबर UK06AK 2836 को सीज़ कर दिया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीत राठौर, कॉन्स्टेबल भोपाल सिंह, हेड कांस्टेबल एसओजी दीपक अरोड़ा, कॉन्स्टेबल एसओजी त्रिलोक सिंह, कॉन्स्टेबल एसओजी कुंदन, कॉन्स्टेबल एसओजी वीरेंद्र चौहान, कॉन्स्टेबल एसओजी चंदन नेगी, कांस्टेबल एसओजी भानु प्रताप, कॉन्स्टेबल एसओजी अशोक रावत, कॉन्स्टेबल एसओजी अनिल गिरी, कॉन्स्टेबल एसओजी जितेंद्र शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें