हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/कोलकता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उपचुनाव में चुनावी जीत दर्ज की है और वह भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी प्रियंका टिबरीवाल से लगभग 58000 मतों से की गई है जीत दर्ज
सुश्री बनर्जी ने 05 मई, 2021 को तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और एक अनिवार्य प्रक्रिया के रूप में उन्हें छह महीने के अंदर यानी 05 नवंबर तक विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना था।
वरिष्ठ राजनीतिज्ञ शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर विधानसभा सीट छोड़ दी थी, ताकि सुश्री बनर्जी को मुख्यमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल आगे बढ़ा सके। सुश्री बनर्जी का भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र गढ़ और गृहक्षेत्र भी है।
वर्ष 2011 में भवानीपुर सीट से सुश्री बनर्जी ने माकपा की नंदिनी मुखर्जी को 54,213 मतों से हराकर उपचुनाव जीता था। इसके बाद वर्ष 2016 में वह भवानीपुर सीट से फिर से चुनी गयी। उन्होनें अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार दीप दासमुंशी को 25,301 मतों से हराया था।
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक सड़कों पर उतर आए और अपने नेता की जीत पर जश्न मनाने लगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें