हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लगा गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत आज गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लगा गई। बता दें कि विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगते समय पास के स्कूल में बच्चों का आगमन शुरू हो गया था, गनीमत रही की आग लगने से कोई बड़ा हादसा नही हुआ।
वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची थाना बनभूलपुरा पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया। इधर विद्युत विभाग के जेई साकिब सिद्दीकी भी अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँच गए।