हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हाईटेंशन लाइन में काम करते समय एक लाइनमैन करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगो ने उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बरेली रोड आईटीआई क्षेत्र में बुधवार को हाईटेंशन लाइन में कार्य कर रहे शक्तिफार्म निवासी 38 वर्षीय लाइनमैन राकेश रॉय पुत्र तृप्ति रॉय को करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल लाइनमैन को स्थानीय लोग उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाए, जहाँ घायल का उपचार चल रहा है। मामले में बिजली विभाग के जेई धीरज पंत का कहना है कि लाइनमैन राकेश ने हाईटेंशन लाइन में काम करने के लिए शटडाउन लिया था, लेकिन उसको करंट कैसे लग गया इस बात का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि घायल लाइनमैन राकेश प्रेम जोशी नामक ठेकेदार के अंडर काम करता था।






