
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने समय रहने कार में सवार चार लोगों को सकुशल निकाला। तथा कार में लगी आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही कार शेवरले क्रूज संख्या डीएल 3सी बीवी 0759 में आमडाली भीमताल के पास अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार दो पुरूष व दो महिलाओं को मौके पर पहुँची भीमताल पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला और दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया।

