एजेंसी/जम्मू। जम्मू कश्मीर में उधेयवाला इलाके में सोमवार देर रात महानिदेशक रैंक के एक पुलिस अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई।पुलिस सूत्रों ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जेल हेमंत कुमार लोहिया गजानसू क्षेत्र के उधेदवाला में अपने दोस्त के घर पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाये गये। पुलिस सूत्रों ने कहा कि शरीर पर चोट के निशान भी हैं और शुरुआती तौर में यह एक हत्या लग रही है।
मुकेश सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू , ने कहा कि जम्मू-कश्मीर जेल के महानिदेशक हेमंत लोहिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह एक संदिग्ध हत्या का मामला लगता है। फोरेंसिक टीम और अपराध टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने शव बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।