रामनगर। रामनगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर एक लकड़ी से लदे ट्रक से एक बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गई। जिसे पोस्टमार्टम लिए अस्पताल में लेजाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत विगत रात्रि लगभग 10:30 बजे चिलकिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर खड़े 10 टायर लकड़ी से लदे ट्रक में एक बाइक ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार उत्तर प्रदेश के टांडा मल्लू निवासी 24 वर्षीय इर्तजा पुत्र इकबाल अहमद की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जबकि दो अन्य बाइक सवारो की हालत सामान्य है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। तथा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।