संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले एक 32 वर्षीय युवक ने पत्नी से हुई मामूली लड़ाई के बाद अपने घर में रखे जहरीले पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से कोटाबाग के रहने वाले 32 वर्षीय दीपक राम अपनी पत्नी के साथ हल्द्वानी के लालडाँठ में किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार शाम दोनों पति-पत्नी में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद दीपक राम ने घर में रखे जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, आनन-फानन में पत्नी उसको सुशीला तिवारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें