हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी-नैनीताल हाइवे पर बीती रात एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर आमपड़ाव संकरापुल के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गए। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर तीन युवक सवार थे, जिनके नाम अरुण, चिराग व एक पहाड़ी नामक युवक निवासीगण राजपुरा हल्द्वानी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची ज्यूलिकोट पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहन से उपचार के लिए हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा है।