हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी का रहने वाला एक युवक जोकि एल्मुनियम सेक्शन का कार्य करता है, तथा पीलीभीत उत्तर प्रदेश में एटीएम मशीन का एल्मुनियम सेक्शन का काम करने वाले का पीलीभीत में किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेत दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।

क्षेत्रीय अधिकारी पीलीभीत सुनील दत्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 27 सितंबर मंगलवार को पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात युवक ने अपने साथ बैठे हल्द्वानी के बनभूलपुरा इंदिरानगर वार्ड नं0 32 निवासी 32 वर्षीय इब्राहिम मिकरानी पुत्र मोहम्मद असलम का धारदार हथियार से लगा रेत दिया गया। तथा आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल इब्राहिम को समय रहते उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय पहुँचाया। जहाँ जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है, तथा आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी हैं। वही पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की पूरी जानकारी दे दी। बताया जा रहा है कि मृतक इब्राहिम आज सुबह अपने काम से पीलीभीत के लिए निकला था। मृतक ने पीलीभीत पहुंचने के लिए नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश से एक इको में बैठा, तथा पीलीभीत जाने के लिए रवाना हुआ। इब्राहिम के साथ एक अज्ञात युवक जोकि बरेली से बैठा आ रहा था, ने पीलीभीत में इब्राहिम का गला रेत दिया।
