हल्द्वानी। कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत रामलीला मोहल्ले में एक होटल में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तथा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर निवासी 25 वर्षीय युवती महिमा पुत्री जगदीश ने बीती रात रामलीला मोहल्ले में स्थित एक होटल में अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवती पहले भी काफी बार होटल में रहने के लिए आ चुकी है।