हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। प्रातः लगभग 02:22 बजे मनुमहारानी लॉज निकट पुलिस लाईन नैनीताल के पास अज्ञात कारणों से 02 स्कूटी व 02 मोटर साईकिल में आग लगी थी जो पास में खड़े 10 वाहनों की और तेजी से बढ रही थी।
सूचना पाकर नैनीताल पुलिस की फायर यूनिट मल्लीताल नैनीताल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर और अग्निशमन यंत्रों एवं मिनी हाई प्रेशर पम्प से पम्पिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया व आग को दूसरे वाहनों की और फैलने से रोका गया। फायर सर्विस नैनीताल की त्वरित कार्यवाही से शहर में भीषण अग्निकांड होने से रोका जा सका।
फायर सर्विस पुलिस टीम में Fsso- चन्दन राम आर्य, Lfm जवाहर सिंह, Dvr भोपाल सिंह, dvr उमेश कुमार, fm मनोज भट्ट, fm राजेंद्र सिंह सम्मिलित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें