संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। प्रदेश में हो रही लगातार अत्यधिक वर्षा के चलते रेलगाड़ी संचालन पर भी खासा प्रभाव पड़ा। बताया जा रहा है कि भारी वर्षा के चलते दिल्ली से हल्द्वानी के लिए चली संपर्क क्रांति भारी वर्षा के चलते हल्दी में रुकी हुई है तो वही काठगोदाम से दिल्ली के लिए चली रानीखेत एक्सप्रेस रुद्रपुर में रुकी हुई है।
रेलवे स्टेशन मास्टर
वही हल्द्वानी रेलवे स्टेशन मास्टर दिनेश चंद्र जोशी के द्वारा बताया गया कि भारी बारिश के चलते संपर्क क्रांति हल्दी व रानीखेत एक्सप्रेस रुद्रपुर में रुकी है।
वहीं उन्होंने बताया कि काठगोदाम से देहरादून जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, काठगोदाम से मुरादाबाद जाने वाली पैसेंजर व दिल्ली से काठगोदाम आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं।
गौलापार निवासी यात्री
इधर एक गौलापार निवासी यात्री राजेंद्र के द्वारा बताया गया कि वह अपनी पुत्री का पेपर दिलाने के लिए दिल्ली गया हुआ था, तथा विगत रात्रि संपर्क क्रांति से अपनी पुत्री के साथ वापस आ रहा था, तो भारी बारिश के चलते संपर्क क्रांति हल्दी में रुक गई, साथ ही यात्री राजेंद्र के द्वारा बताया गया कि किसी तरह वह अपनी पुत्री के साथ हल्द्वानी आया, तो उसने देखा कि यह गोलापुल का भी रास्ता बंद है, जिससे वह अत्यंत परेशान हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें