हल्द्वानी। कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी बाल सूर्या सिंह ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को उसके साथ हुई मारपीट के संबंध में एक तहरीर सौपी हैं। तहरीर में पीड़ित ने कहा कि उसके पार्टनर प्रिय ने अपनी फर्म मिहिर कंस्ट्रक्शन नाम से नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार शानिबाज़ार को ठेके पर लिया है। पीड़ित ने कहा कि वह आज 10 सितंबर शनिवार को अपने दोस्त के साथ शानिबाज़ार मे गया था। इसी बीच तीन लोग शानिबाज़ार गेट के पास आए और शानिबाज़ार से जाने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने शानिबाज़ार से जाने के लिए मना कर दिया तो उक्त तीनों लोगो ने पीड़ित के साथ लाठी डंडों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष बनभूलपुरा पंकज जोशी ने बताया कि शानिबाज़ार के ठेकेदार के पार्टनर ने बनभूलपुरा पुलिस को उसके साथ हुई मारपीट के संबंध में तहरीर सौपी हैं। जिसमें जांच की जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा जानकारी में आया है कि डेहरिया में लगने वाले हॉट बाज़ार में किसी बात को लेकर उक्त लोगो मे विवाद हुआ था।
अपना शानिबाज़ार समिति अध्यक्ष आफिस सलमानी से शानिबाज़ार गेट पास हुए विवाद के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसी कोई भी बात नही है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ के किसी भी साथी ने कोई भी किसी भी तरह का कोई विवाद नही किया हैं।
शानिबाज़ार ठेकेदार रविन्द्र ने बताया कि आज 10 सितंबर को उनके पार्टनर बाल सूर्य सिंह के साथ शानिबाज़ार गेट के पास अपना शानिबाज़ार समिति के सदस्यों ने मारपीट की हैं।
गौरतलब है कि नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम ने कुछ समय पूर्व गौलापार-नवीन मंडी बाईपास रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार शानिबाज़ार को ठेके पर दे दिया है, जिसका अपना शानिबाज़ार समिति के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं।