हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देवस्थानम प्रबंधन परिषद (बोर्ड) भंग करने की घोषणा कर दी।
धामी ने टिवटर पर लिखा “आप सभी की भावनाओं, तीर्थपुरोहितों, हक-हकूकधारियों के सम्मान एवं चारधाम से जुड़े सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने देवस्थानम बोर्ड अधिनियम वापस लेने का फैसला किया है।”
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्रित्व वाली राज्य सरकार ने राज्य के गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित 53 देवस्थानों के प्रबंधन के लिये बोर्ड का गठन किया था। जिसका लगातार तीर्थ पुरोहितों और हकूकधारियों द्वारा विरोध किया जा रहा था। त्रिवेंद्र को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का कारण भी मुख्य रूप से इसी फैसले को समझा जा रहा था।
धामी की आज की घोषणा के बाद राज्य भर के तीर्थ पुरोहितों में प्रसन्नता का माहौल है। जबकि विपक्षी दलों ने इसे देर आये, दुरुस्त आये की संज्ञा देते हुये आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण इस फैसले को बताया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें