हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्रान्तर्गत एक हत्या का मामला सामने आया है, जहाँ एक रिसॉर्ट के कर्मचारी का शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कम मच गया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कालाढूंगी क्षेत्रान्तर्गत बैलपड़ाव में बकसेंट रिजॉर्ट पवलगढ़ के पॉवलगढ़ निवासी 54 वर्षीय कर्मचारी गिरीश चंद त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय दिनेश चंद्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। वही प्रथम दृष्टि से शव को किसी धारदार हथियार से वार किया जाना ज्ञात हुआ है, जिससे उसकी मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। तथा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर जांच की जा रही है।