संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ थाना काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत गोला नदी में एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौकी प्रभारी खेड़ा अमर पाल सिंह ने मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्रान्तर्गत रानीबाग में गोला नदी में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त रानीबाग इंदिरा नगर निवासी 47 वर्षीय करन सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय प्रताब सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक देर रात घर से खाना खाकर बाहर गया था, जब से ही मृतक घर वापस नहीं लौटा था। वही मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक करन सिंह राणा मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, जिसका काफी दिनों से इलाज चल रहा था।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें