हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में जंगल में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी संजीत राठौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बेलाबाबा के पास जंगल मे शव मिला है। जिसको कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा मामले की जाँच की जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि शव की जेब के एक आधार बरामद हुआ है। जिसमें उसका नाम भानू गिरी गौतम बुद्ध नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश लिखा है।