हल्द्वानी। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश के पश्चात नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम हरकत में आया। नगर निगम अधिकारियों ने निगम क्षेत्रान्तर्गत ग्राउंड जीरो पर उतकर कूड़े के निस्तारण को लेकर स्थानीय निरीक्षण किया। मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने आज 6 अगस्त शनिवार को अपने अधिनिस्थो के साथ निगम क्षेत्रान्तर्गत कूड़ा निस्तारण को लेकर नवीन मंडी बाईपास व गांधी स्कूल बाईपास के पास पड़ रहे कूड़े की सफाई कराई गई थी।
लेकिन वही देखने में आया कि कुछ लोग द्वारा वहां फिर से कूड़ा डाल दिया गया, जिस के संबंध में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चालानी कार्यवाही की गई तथा कूड़ा डालने वाले कारखाने के खिलाफ सील करने की कार्यवाही की गई। कार्रवाई में सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, सफाई निरीक्षक अमोल अस्वाल आदि रहे। मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि जगह-जगह कूड़ा डालने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, इसलिए कूड़ा संबंधित गाड़ी को दें अगर गाड़ी वाला कूड़ा नहीं लेता है तो उसकी शिकायत नगर निगम में करें।