हल्द्वानी। वर्ष 1984 में सियाचिन में शहीद हुए 28 वर्षीय लांस नायक चंद्रशेखर हर्बोला का शव 38 वर्ष बाद आज 16 अगस्त सोमवार को सियाचिन से उनके निवास स्थान पर पहुँचेगा। जिसके बाद शहीद चंद्रशेखर के शव को रानीबाग स्थित चित्रशाला में शहीद चंद्रशेखर की अंत्येष्टि की जाएगी। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शहीद के निवासी स्थान पर पहुँचकर शहीद के परिवार के साथ उनका दुःख बाटेंगे, तथा शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।