हल्द्वानी। 75वीं वर्षगांठ एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने कमिश्नरी परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने जनपद व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ एवं आजादी का अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इधर हल्द्वानी में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मौजूद रहे, स्कूलों द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियां और रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बड़े ही हर्षोल्लास के साथ यह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने ध्वजारोहण कर देश को राष्ट्रीयता के भाव में एक सूत्र में पिरोए जाने को लेकर आमजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। साथ ही आजादी के 75 वर्ष में देश की तरक्की और उन्नति मैं प्रत्येक नागरिक के परस्पर सहयोग की बात कही। वही पूर्व कैबिनेट मंत्री व कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने भी लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी और आजादी के स्वाधीनता सेनानियों को याद किया। शहर के समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय संस्थान में प्रातः 09 बजे ध्वाजारोहण किया गया।
उधर आजादी के 75वे वर्षगांठ पर सारथी फाउंडेशन समिति ने जज फार्म छोटी मुखानी में संस्था के सदस्यों के साथ झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर सुमित्रा प्रसाद ने देश की आजादी में अपना जीवन समर्पण करने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देश की सभी सशस्त्र सेनाओं के जवानों को याद किया और उनके द्वारा दी गई आजादी के लिए उनको सादर नमन किया। साथ ही सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी एवं मिष्ठान वितरण कर भारत माता जय के नारे लगाए।
इधर मदरसा जामिया नूरिया बरकाती आमिना शनिबाज़ार गेट गोजाजाली हल्द्वानी में 75वी स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई, जिसमें की छात्राओं ने देशभक्ति गीत कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में निज़ामत अध्यक्षता मदरसा प्रधानाचार्या मुफ्तिया तरफीन जहाँ ने की और निज़ामत मुताल्लिमा नज़मी जहाँ ने किया और मुख्य अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष नफीस अहमद खान और विशेष अतिथि एम oएस मलिक और सरपरस्ती प्रबन्धक मौलाना इमाम अहमद नूरी साहब ने कि जिसमें की देश की आज़ादी पर रोशनी डालते मौलाना अहमद अली नूरी ने शहीदों की कुर्बानी पर रोशनी डालते हुए कहा अगर हमारे अज़दाद भगत, सुखदेव सिंह, अशफाक उल्ला और दीगर तमाम लोगों ने आज़ादी के लिए कुर्बानी दी तब आज़ादी मिली थी।
उधर यौमे आज़ादी(स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर मदरसा ख़दिजातुल कुबरा इंद्रानगर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम की शुरुआत मदरसे के बच्चों की रेली से हुई फिर मौलाना मुकीम द्वारा आज़ादी से जुड़े इतिहास से अवाम को बच्चो को अवगत कराया और अपने बुज़ुर्गो की क़ुर्बानी को याद किया गया। कार्यक्रम मे क्षेत्र के ज़िम्मेदारआन हज़रत ने शिरकत की।