हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूथ कांग्रेस ने काले झड़े एवं गुब्बारे दिखकर तथा नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया।

बता दें कि आज बुधवार को सीएम धामी ओपन यूनिवर्सिटी के 7वे दीक्षांत समारोह में प्रतिभा करने के लिए हल्द्वानी पहुँचे। जहां सीएम धामी को काले झड़े एवं गुब्बारे दिखाने जा रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जोशीमठ आपदा एवं भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की।