हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कामलुआगंज तिराहे एवं वार्ड नं० 43 के आनंद बल्लभ लोहनी भवन के पास नवनिर्मित सीसी रोड की गुणवत्ता ठीक नही होने पर मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के निर्देश पर सीसी रोड को तोड़कर पुनः निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।

मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि नगर निगम हल्द्वानी द्वारा कराए जा रहे निर्माण की गुणवत्ता सही ना होने पर उसे तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता ठीक नही हुई, तो ठेकेदारों से पुनः निर्माण कराकर ही भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुनरावृति होने पर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा।