हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के लालकुआं में सीबीआई टीम ने लालकुआं रेलवे स्टेशन में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि टीम ने रेलवे स्टेशन के वाणिज्य विभाग में कार्यरत एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों हिरासत में लिया और विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून सीबीआई टीम ने आज 8 दिसंबर गुरुवार को दोपहर के समय लालकुआं रेलवे स्टेशन के वाणिज्य विभाग में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने विभाग में कार्यरत मुख्य पर्यवेक्षक पार्सल राजेंद्र सिंह से 7 हज़ार रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथों पकड़ा और हिरासत में लिया।
हिरासत में लेने के बाद टीम के वाणिज्य विभाग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम को लालकुआं के व्यापारी ने शिकायत की थी, जिसके सीबीआई देहरादून ने आज कार्यवाही की।







