हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तराखंड के गंगोत्री धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गये। कार में सवार सभी उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद निवासी हैं। यह दुर्घटना कल रात साढ़े नौ बजे हुई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डीएस पटवाल ने शुक्रवार सुबह बताया कि हर्षिल से गंगोत्री की ओर जा रही स्विफ्ट कार संख्या यूपी-79डब्ल्यू-9256 कल रात 09ः30 अनियंत्रित होकर लगभग 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू के दौरान, हर्ष मिश्रा (32) पुत्र नामालूम, निवासी औरैया (उप्र) का शव बरामद हुआ। जबकि रिशेष उर्फ अंशुल (29) पुत्र राजेश कुमार, निवासी सत्येश्वर नगर, रमेश सिंह (28) पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी बनारसी दास नगर और विशाल कुशवाह (38) पुत्र जगन्नाथ, निवासी सत्येश्वर नगर जनपद औरैया (उप्र) को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें