हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में नगर निगम एवं जिला विकास प्राधिकरण ने मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में आज मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में बिना अनुमति के बन रहे आठ अवैध भवन निर्माणों की सिलिंग की कार्यवाही की। तथा दो भवनों स्वामियों को नोटिस देकर चेतवानी दी। इसके साथ ही बनभूलपुरा क्षेत्र के मालिक के बगीचे में बन रहे अवैध भवन निर्माण को भी टीम ने जेसीबी से ध्वस्त करने की कार्यवाही की।

इधर मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है, कि आज नगर निगम एवं जिला विकास प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से बनभूलपुरा क्षेत्र में बिना अनुमति बन रहे भवनों पर सीलिंग की कार्यवाही। तथा मलिक के बगीचे में बन रहा है अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही भी की गई। उन्होंने बताया कि ऐसी कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।